एस.सी.ने खारिज की तिहाड़ की याचिका
नई-दिल्ली:- अदालत ने निर्भया गैंगरेप के दोषियों के डैथ वॉरेंट पर अमल की तारीख तय करने की तिहाड़ जेल की मांग को खारिज किया। HC के आदेश के मद्देनजर अर्जी को अपरिपक्व माना। HC ने दोषियों को बचे हुए कानूनी उपचार के लिए सात दिनों का वक़्त दे रखा है जो 11 februrary को खत्म होगा।